यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बैंकिंग सेवाएं ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की है कि इंटरनेट की सेवाएं शेड्यूल एक्वटिविटी की वजह से 23 मार्च को 1:10 बजे से 02:10 बजे तक बंद रहेंगी। इस दौरान, ग्राहक SBI इंटरनेट बैंकिंग, YONO ऐप, YONO लाइट, YONO बिजनेस वेब और SBI UPI ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
एसबीआई ने यह भी बताया है कि:
बेसिक बैंकिंग सेवाएं जैसे कि एटीएम लेनदेन, UPI लेनदेन, SMS बैंकिंग और मिस कॉल बैंकिंग इस दौरान उपलब्ध रहेंगी।
ग्राहक SBI के टोल-फ्री नंबर 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल करके बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
SBI कॉन्टैक्ट सेंटर भी इस दौरान उपलब्ध रहेगा।
ये है सेवा बाधित होने का कारण:
एसबीआई ने बताया है कि यह सेवा बाधित होने का कारण शेड्यूल एक्टिविटी है। ऐसे यदि आपका कोई जरुरी काम है तो आज ही निपटा लें।