किसानों के लिए जरूरी खबर, MP में इस दिन आएगा मानसून, यहां जानिए इस साल कितनी बारिश होगी

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में प्री मानसून (MP Monsoon) लगातार कहर बरपा रहा है। बे मौसम हो रही बारिश (MP Rain) की वजह से आमजन परेशान है। वहीं किसानों की हालत भी खराब हो गई है। कई जगह तेज आंधी और हवा ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में आगामी समय में मानसून भी दस्तक देने वाला है, जिससे बारिश पूरे साल ही नहीं थमी है। सामान्यता एक जून को केरल में मानसून दस्तक देता है, लेकिन इस बार 15 जून तक मानसून आने की संभावना है।

जानिए एमपी में कब तक आयेगा मानसून
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के आसमान पर पश्चिमी बादल का असर देखा जा रहा है। जिसकी वजह से कई जिलों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि हो रही है। कुछ इलाकों में बारिश हो रही है तो वहां पूरे सप्ताह ही जारी है। ऐसे में मानसून के बादल अभी तक केरल नहीं पहुंचे हैं, लेकिन जल्दी ही केरल पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस बार मानसून पांच दिन की देरी से चल रहा है जो कि मध्य प्रदेश में 20 जून तक आएगा।

जानिए इस कैसी होगी बारिश
वही मौसम वैज्ञानिकों ने इस साल मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। उनका मानना है कि इस बार बारिश अच्छी रहेगी। वहीं कभी मूसलाधार बारिश होगी तो कभी आसमान साफ भी रहेगा। इसलिए किसानों को मौसम विभाग ने सलाह दी है कि इस साल ऐसी फसलें लगाए जिससे वर्षा के पानी की आवश्यकता कम लगे।

Also Read – शोक में डूबा साउथ सिनेमा, मशहूर एक्टर का 39 साल की उम्र में निधन

इस बार मानसून का असर मध्य प्रदेश में किस तरह का देखने को मिलता है, इसका अनुमान तो बारिश के बाद ही लगेगा। इस साल प्री मानसून भी काफी कहर बरपा रहा है। अभी भी बे मौसम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में अगर शनिवार की बात करें तो इंदौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है इसके साथ ही इंदौर से सटे कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आगामी दो दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।