इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने में सफाई मित्रो का महत्वपूर्ण योगदान – महापौर

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 15 द्रविड नगर में सफाई मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला तथा झोन में स्थापित सफाई मित्र सहायता केन्द्र का सफाई मित्र के साथ शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही शहर के समस्त 19 झोनल कार्यालय पर स्थापित किये गये सफाई मित्र सहायता केन्द्र का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियो द्वारा शुभारम्भ तथा अवलोकन किया गया तथा निगम कर्मचारियो को सहायता केन्द्र के संबंध में जानकारी भी दी गई। साथ अतिथियों द्वारा निगम कर्मचारियो को परिचय पत्र, उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रमाण पत्र व दीवार घडी देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, पार्षद कमल लडढा, भरत सिंह रघुवंशी, योगेश गेंदर, हरप्रीत कौर लुथरा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, झोनल अधिकारी अतिक खान, स्वच्छ भारत मिशन की  श्रद्धा तोमर, स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी तथा बडी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर द्वारा निगम कर्मचारियों हेतु सहायता केन्द्र के साथ ही मोबाईल एप का भी शुभारम्भ किया गया, जिसमें कर्मचारी सहायता केन्द्र पर जाकर पीपी कीट, सुरक्षा उपकरण, सफाई कार्य में लगने वाले उपकरण, शासन की योजनाओं, बीमा योजना, स्वास्थ्य योजना के साथ ही अन्य प्रकार कि किसी प्रकार की समस्या हेतु आवेदन कर सकते है, विदित हो कि निगम के समस्त झोनल कार्यालय पर स्थापित सहायता केन्द्र पर निगम कर्मचारियो से संबंधित आवेदन की वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मॉनिटरिंग की जाकर, रिव्यु भी किया जावेगा।

महापौर भार्गव द्वारा सफाई मित्र सहायता केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि इंदौर को स्वच्छता का सिरमौर बनोन में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है, सफाई मित्रो के स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, समस्त झोनल कार्यालयो पर सफाई मित्र सहायता केन्द्र स्थापित किये गये है, जिसमें निगम कर्मचारियो की सुरक्षा के साथ ही सफाई कार्य में बरती जाने वाली सुरक्षा व सावधानियेां के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।  सफाई मित्र सहायता केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क भी रहेगी, जिसमें सफाई मित्र अपी समस्याओ के साथ ही शासन की लाभकारी योजना तथा सफाई मित्रो केा स्वच्छता एवं स्वच्छता से संबंधित उपकरणो की जानकारी भी दी प्रदान की जावेगी।
इस अवसर पर ईआईसी के डायरेक्टर प्रमोद जैन द्वारा सफाई मित्र सहायता केन्द्र में कर्मचारी राज्य बीमा योजना में निगम कर्मचारियो के ईएसआई सर्विस के हितग्राही हेतु योजना के तहत हितग्राही के बीमार होने पर चिकित्सा हितलाभ, अपगंता हितलाभ, आश्रित हितलाभ, अंत्येष्टि हितलाभ, मातृत्व हितलाभ की जानकारी के साथ ही नंदा नगर स्थित बीमा अस्पताल में उपचार सुविधा, विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा सीटी स्केन, डिजिटल स्केन, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासोनोग्राफी, पैथोलॉजी जांच की सुविधा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।  साथ ही युनिसेफ के श्री कृष्णकांत द्वारा निगम कर्मचारियो को कार्य के दौरान किस प्रकार से सावधानी बरतनी है, किस प्रकार से उपकरण का उपयोग कार्य के दौरान करना है के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।