अरहम इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित आयात निर्यात की कार्यशाला में मुख्य वक्ता एक्सपोर्ट इंपोर्ट विशेषज्ञ श्री राजेंद्र जी मारू थे । कार्यक्रम में उनके द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन परम पूज्य गुरुदेव उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीण ऋषि जी महाराज साहब ने किया। मुख्य अतिथि एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर श्री राज मोहनानी जी ने एमएसएमई योजनाओं की जानकारी दी एवं उससे संबंधित पुस्तिकाओं का वितरण किया। इस आयोजन पर जैन समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
ALSO READ: रंग लाई सांसद लालवानी की मेहनत, 3500 करोड़ की भूमि का होगा लोकार्पण
3 घंटे चली इस कार्यशाला में मुख्य रूप से यह बताया गया कि मध्यप्रदेश में जैन समाज के द्वारा आयात निर्यात कारोबार को किस प्रकार से बढ़ाया जाए।इस बारे में मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
विशेष अतिथि एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज से अध्यक्ष श्री प्रमोद जी डफरिया एवं बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश जी मेहता अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री पीयूष जी जैन संस्था के चेयरमैन श्री प्रकाश जी भटेवरा सेक्रेटरी जनेश्वर जी जैन भरत जी पटवा जैन सेवा समिति से पीतेंद्र जी मेहता सुनील जी समोता पवन जी चोरड़िया हितेश जी ओसवाल प्रद्युमन जैन मधुर खाबीया संस्था के कंसलटेंट श्री असीम जी जोशी हर्षिता जी जैन नारायण जी एवं सलाहकार हर्षी मूंदड़ा एवं मनीष बंसल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में इंदौर के बाहर से भी कई लोगो ने शिरकत की। नीमच रतलाम मंदसौर बुरहानपुर भोपाल जयपुर एवं महाराष्ट्र से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आज के आयोजन में जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन किए थे उनमें से 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिन्हें आयात निर्यात पुस्तिका मुफ्त दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन आईटो एवं जीएफआईडी के अध्यक्ष दीपक जी भंडारी ने किया।