इंदौर: कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बंद है और देश भर के लोग विदेशों में फंसे हुए हैं। ऐसे ही दुबई में फंसे हुए लोगों ने सांसद शंकर लालवानी से इंदौर के लिए विशेष फ्लाइट चलाने की मांग की थी और अब सांसद के प्रयासों से ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत एक फ्लाइट दुबई से आएगी।
ये फ्लाइट 12 जुलाई को दुबई से चलकर इंदौर पहुंचेगी। दुबई से भारत के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत ये पहली आधिकारिक फ्लाइट होगी।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर और आसपास के कई लोग दुबई में ही फंस गए थे। इनमें से कई।लोग दुबई घूमने गए थे और कोरोना की वजह से वहीं रुकना पड़ा। इसलिए हमने केंद्र सरकार से इस फ्लाइट के लिए मांग की थी।
सांसद लालवानी दुबई में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और गृह मंत्रालय के लगातार संपर्क में थे।