प्रदेश शाशन की बड़ी कार्यवाही के चलते एक एंटी भू माफिया और माफिया के विरुद्ध इंदौर के खजराना क्षेत्र के ऑटो चालक और पेंटर से बने गुंडा और अपराधी बब्ब-छब्बू के अवैध निर्माण को आज जमीदोज कर दिया गया। बता दे, बब्ब-छब्बू के अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन की अलबत्ता सुबह से चल रही तोड़फोड़ कार्रवाई ने आम लोगों को सुकून पहुंचाया है। साथ ही इनके द्वारा सताये गए लोगो ने कार्रवाई को लेकर प्रशासन को दुआएं दी है। दरअसल, बब्बू-छब्बू पहले कही पेंटर और ऑटो चालक हुआ करते थे।
— Advertisement —