IMD Update : इन जिलों में दिखे सर्दी के तीखे तेवर, राजधानी दिल्ली सहित इतने राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश

Shivani Rathore
Updated on:

मौसम विभाग के अनुसार जहां एक ओर देश के विभिन्न जिलों में सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, वहीँ देश के कुछ एक राज्यों में एक बार फिर से बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई जा रही है। दरअसल देश में बन रहा पक्षिमी विक्षोभ एक नए वेदर सिस्टम्स के रूप में देश के कुछ एक राज्यों के कुछ एक इलाके के मौसम को प्रभावित कर रहा है, जिसकी वजह से उन इलाकों में आने वाले एक से दो दिनों तक बारिश की अच्छी-खासी गतिविधि देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग जिलों में बारिश की हल्की से सामान्य और तेज से भारी बारिश की संभावना निर्मित हो रही है। आइए जानते हैं मौसम विभाग की देश के विभिन्न राज्यों को लेकर क्या है राय।

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मध्य प्रदेश में जारी है तापमान में उतार-चढ़ाव

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है, जिसके तहत कभी हल्की ठंड तो कभी हल्की गर्मी का अहसास देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले एक से दो दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है। पक्षिमी विक्षोभ के बनने से देश के विभिन्न राज्यों में बारिश की संभावना है इसका असर आने वाले 24 से 48 घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ एक जिलों में देखने को मिल सकता है, जिससे इन जिलों में हल्की सामान्य से कुछ तेज बारिश दर्ज की जा सकती है।

Also Read-Twitter Official accounts : PM मोदी समेत कई ट्विटर अकाउंट्स पर लिखा ऑफिसियल, थोड़ी देर बाद कर दिया ये काम

राजधानी दिल्ली सहित इन राज्यों में गिरेगा पानी

मौसम विभाग के अनुसार देश में बन रहा पक्षिमी विक्षोभ एक नए वेदर सिस्टम्स के रूप में देश के कुछ एक राज्यों के कुछ एक इलाके के मौसम को प्रभावित कर रहा है, जिसकी वजह से उन इलाकों में आने वाले एक से दो दिनों तक बारिश की अच्छी-खासी गतिविधि देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग जिलों में बारिश की हल्की से सामान्य और तेज से भारी बारिश की संभावना निर्मित हो रही है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 से 12 नवंबर तक सामान्य से लेकर कुछ तेज बारिश की संभावना निर्मित हो रही है। इसके साथ ही तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

इन राज्यों में होगा हिमपात

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के उत्तरी इलाके के अधिकतम जिलों में हल्की बारिश के साथ ही हिमपात की भी गतिविधि जारी है और आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बर्फबारी इन राज्यों में होने की संभवाना मौसम विभाग ने जताई है। इस बर्फबारी से इन राज्यों के अधिकतम जिलों में पारा तेजी से लुढ़का है और ठंढ का तेज अहसास महसूस होने लगा है।