IMD Rainfall Alert : अगले 48 घंटे में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Rainfall Alert : नवंबर महीने की शुरुआत होने के साथ ही त्यौहार का दौर भी शुरू हो जाता है पहले धनतेरस मनाई जाती है इसके बाद में दीपावली फिर भाई दूज। नवंबर की शुरुआत होने के साथ ही ठंड की शुरुआत भी हो जाती है, हालांकि कई राज्यों में पिछले एक वीक से तापमान में रात के समय गिरावट महसूस की जा रही है।

इतना ही नहीं आने वाले दिनों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। त्योहार के बीच मौसम विभाग द्वारा तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है दक्षिण के कुछ राज्यों में कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार 3 से 5 नवंबर के बीच केरल, तमिलनाडु, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में बारिश हो सकती है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर राज्यों में साफ मौसम रहने की जानकारी साझा की है, हालांकि जैसे-जैसे नवंबर बीतता चला जाएगा। वैसे ही ठंड का असर ज्यादातर राज्यों में तेज देखने को मिलने वाला है, लेकिन यदि बारिश होती है तो इसकी वजह से ठंड का एहसास समय से पहले भी लोगों को हो सकता है।

वहीं पिछले 24 घंटे के मौसम पर नजर दी जाए तो अंडमान निकोबार द्वीप, गोवा, तटीय कर्नाटक, कोंकण, केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इतना ही नहीं दक्षिण भारत की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार यहां पर आने वाले एक सप्ताह तक हल्की बारिश देखी जा सकती है।

वहीं, वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भी मौसम विभाग द्वारा 1 से 3 तारीख के बीच बारिश की संभावना जताई है। बात की जाए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तो 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच यहां भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अंडमान और निकोबार द्वीप में भी आने वाले एक सप्ताह में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।