IMD Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाली 2-5 अप्रैल को तेज हवाओं के बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसी के साथ अलग-अलग राज्यों के तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के वजह से मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं आज दिन भर राजधानी दिल्ली में आंशिक तौर पर अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहे।

मौसम विभाग ने, अगले 4-5 दिनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान का अलर्ट जारी किया है। वहीं कल यानि 3 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका सीधा प्रभाव पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों हिमालय के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले 4 दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा। राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश देखी जा रही है। मध्यपदेश, राजस्थान, बिहार झारखण्ड में भी बीतें कुछ दिनों से लगातार बादल के साथ गरज के साथ मध्यम बारिश भी देखने को मिल रही है।

Also Read : ISRO ने हासिल की एक और बड़ी सफलता, रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल RLV LEX का किया सफल परीक्षण

वहीं, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानि 2 अप्रैल के बाद आने वाले कुछ दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। इस बेमौसम की इस बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।