IMD Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के मैदानी क्षेत्रों में आज सुबह से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई इलाकों में कुछ घंटे तेज बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि सुबह से हो रही इस बारिश की वजह से जगह -जगह जलभराव हो गया, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी दिल्ली में बारिश के साथ छाए बादल

IMD के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली का मौसम खुशनुमा रहेगा। वहीं आज सुबह से ही राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। बात करें तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही कल यानि 5 अप्रैल को भी कई क्षेत्रों में आंशिक तौर पर बादल के साथ गरज के साथ बारिश होगी। जिसकी वजह से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो मौसम विभाग ने 5 और 6 अप्रैल को बादल छाएंगे और तेज हवा के साथ बारिश की उम्मीद जताई है। राजधानी भोपाल में आज यानि 4 अप्रैल को बारिश की संभावना है। वहीं, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की माने तो 8 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अलर्ट हो रहा है जिसकी वजह से एक बार फिर से मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में मौसम हुआ खुशनुमा

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार 4 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है। इसके साथ ही आज कानपुर, आगरा, इटावा, शिकोहाबाद समेत कई जिलों में बादल छाए हुए है। वहीं अगर गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज हो सकता है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से तेज हवाओं तथा गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।

Also Read : एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया हटाकर लगा दी कुत्ते की फोटो

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, केरल ,तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश तथा कई जगह गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, जम्मू और कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो गया है। पूर्वोत्तर भारत में 5 अप्रैल तक अधिकांश इलाकों में आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश होगी। IMD ने दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।