IMD Rain alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rain alert: इन दिनों बारिश के द्वारा मचाए गए उत्पात से जहां एक ओर राजधानी दिल्ली और उससे लगे कई क्षेत्रों के साथ-साथ देश के अन्य दूसरे जगहों पर मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ वर्षा का भयावह चरण देखने को मिल सकता है। मौसम कार्यालय के अनुरूप दिल्ली-एनसीआर में अभी वर्तमान समय में मौसम साफ बना रहेगा। यानी आज की कभी धूप तो कभी मेघ आकाश में डेरा डाले रहेंगे। वहीं 21 और 22 सितंबर को सामान्य से भारी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी गई हैं। वहीं Imd के आधार पर पिछले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम काफी साफ था। वैसा ही मौसम आज भी उसी प्रकार बना रह सकता हैं। वहीं मध्य प्रदेश में भी मौसम में निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं।

दरअसल इंडिया में दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने चार महीने के सर्कल के लास्ट फेज में पहुंच गया है। IMD के द्वार, उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न नमी का इलाका बना हुआ है। वहीं जिस कारण देश के कई भागों में जमकर बरसात हो रही है। साथ Imd ने बताया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार सहित देश के अधिकांश अन्य राज्यों में तूफानी वर्षा की आशंका जताई गई है। चलिए जानते हैं मौसम का संपूर्ण हाल…

दिल्ली-NCR में वर्षा के लिए मौसम एक्सपर्ट्स की तरफ से भेजे गए अपडेट के अनुसार, यहां बुधवार को मौसम काफी ज्यादा साफ बना रहेगा और गर्मी के भीषण प्रकोप से जारी हुई तेज धूप और उमस से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिली 21 सितंबर यानी वीरवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में फिर से मामूली वर्षा देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी टेंपरेचर में काफी ज्यादा उठा पटक बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2-3 दिनों में राज्य में फिर से वर्षा का सिलसिला प्रारंभ हो सकता है।

यूपी-बिहार सहित यहां काफी व्यापक वर्षा के चलते मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले दो दिन में कम नमी का इलाका उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की ओर बढ़ेगा। इस वजह से ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश सभी राज्यों में वर्षा की भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। इन सभी राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी वर्षा हो सकती है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर भी साइक्लोन के हालात बने हुए है। इस कारण गुजरात के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश

वहीं पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ स्थानों और आंतरिक कर्नाटक में मामूली से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। वहीं आने वाले 21 सितंबर को जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में जोरदार वर्षा की आशंका जताई है।