IMD Rain Alert: अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rain Alert Today: इन दिनों दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में आने वाले दो दिनों तक धुआंधार वर्षा की चेतावनी जताई गई हैं। जहां तेज हवाओं समेत वर्षा की हलचल लगातार बरकरार रहने वाली हैं। इधर मौसम कार्यालय के द्वारा जारी अनुमान की मानें तो 13 अक्टूबर की रात्रि से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा। वहीं, 14 अक्टूबर उत्तर पश्चिमी भारत के पर्वतीय स्थानों पर इसका प्रभाव दिखाई देगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 14 से 17 अक्टूबर के दौरान नीचे के मैदानी क्षेत्रों में वर्षा और ऊंचे स्थानों पर स्नोफॉल की हलचल देखने को मिलेगी।

नई दिल्ली के मौसम का मिजाज

 

यहां यदि बात की जाए दिल्ली के कम से कम टेंपरेचर की तो इसमें काफी बड़ी तादाद में सवेरे से सर्दी का अनुभव हो रहा हैं। हालांकि दोपहर में चिलचिलाती धूप के चलते दिन के समय ग्रीष्म की ज्यादा अनुभूति होती हैं। मौसम कार्यालय की मानें तो आज यानी 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर 17 डिग्री और सबसे ज्यादा टेंपरेचर 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, नई दिल्ली में आज आकाश के स्पष्ट रहने k अंदेशा जताया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इतवार से नई दिल्ली में वर्षा का क्रम पुनः देखने को मिलने वाला है।

उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कम से कम टेंपरेचर 22 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा ज्यादा पारा 35 डिग्री तक रजिस्टर किया जा सकता है। इसी के साथ, लखनऊ में आज सवेरे के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। जहां दिन में आकाश क्लियर रहेगा। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां कम से कम पारा 21 डिग्री और उससे भी अधिक पारा 34 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है और आकाश स्पष्ट रहेगा।

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के द्वारा जारी अनुमान की बात करे तो आज लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर धुआंधार वर्षा के साथ मामूली से तेज वर्षा हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण कर्नाटक में कम से कम और सामान्य तीव्र वर्षा हो सकती है। वहीं, 14 अक्टूबर को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में सतत कम रिमझिम बूंदों का क्रम देखने को मिलेगा बारिश और बर्फबारी संभव है। यहां 15 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के छिटपुट स्थानों में बर्फबारी हो सकती हैं।