IMD ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश

Share on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत एक बार फिर मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ देश के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तो वहीं देश के कई राज्यों में लगातार बादलों के आवागमन के साथ सर्द हवाओं का दौर जारी है जबकि 13 मार्च से एक बार फिर से मौसम में भारी बदलाव नजर आने वाले हैं।

दरअसल, पश्चिमी हिमालय पर एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से देश के अधिकतर राज्यों में आने वाले कुछ समय में परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में बारिश की संभावना है। इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारणपंजाब, हरियाणा समेत मध्य भारत के कई राज्यों में मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

राजधानी में होने वाली भारी बारिश

अगर बात करें राजधानी दिल्ली में आज यानी 10 मार्च को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। एनसीआर में कुछ जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी के साथ बादल छाये रहे। इसके साथ ही IMD ने 14 और 15 मार्च को दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इसमें अधिक बारिश 17 और 18 मार्च को होगी। लेकिन इससे पहले तीन चार दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में पिछले दिनों सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार को आगे निकल गया। जिसकी वजह से हवाओं की दिशा में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही आने वाले दिनों में आसमान साफ़ रहने की उम्मीद है।

Also Read : खिड़कियों से लेकर स्तन ढकने तक ये है अजीबो गरीब टैक्स, वजह जान पीट लेंगे माथा

वहीं IMD के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले चार दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखने को मिल सकती है। लेकिन 14 मार्च से एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश बिहार के कुछ इलाके सहित सभी पर्वतीय राज्यों में बारिश की संभावना है।