IMD Alert : घने कोहरे और ठंड के बीच बदलेगा मौसम, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Rainfall Alert : उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य ठंड और घने कोहरे की मार झेल है रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज धूप निकल रही है, जिसकी वजह से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते आने वाले दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद जनता को घने कोहरे से राहत मिलेगी। लेकिन एक बार फिर ठंड तेजी से बढ़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिला है पिछले दो-तीन दिनों से देश के ज्यादातर राज्यों में तेज धूप देखने को मिल रही है, जिसने लोगों को काफी हद तक राहत दी है, लेकिन बुधवार से एक बार फिर मौसम में तेजी से परिवर्तन हुआ है।

बता दें कि, जनवरी की शुरुआत में भी कई राज्यों में बारिश हुई थी ऐसे में फरवरी की शुरुआत होने के साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया हैं। 31 जनवरी और 1 फरवरी को राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम पूर्वानुमान एंजेसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में सुबह और रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

इतना ही नहीं इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में माध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड की बात करें तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।