IMD Alert : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

Deepak Meena
Published on:

IMD Rainfall Alert : उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बीते दिनों में हुई बारिश ने ठंडक पैदा करदी थी, लेकिन अब मौसम साफ हो गया है और सर्दी से भी राहत मिलने लगी है। इस बीच मौसम विभाग एक बार फिर देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है।

बता दें कि, आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब और कई अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, 11 से 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में 12 से 14 मार्च तक छिटपुट बारिश हो सकती है।

वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में मौसम गर्म रहेगा। इतना ही नहीं शिमला मौसम कार्यालय ने 10 मार्च से बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD के अनुसार, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का दौर 13 मार्च को भी जारी रहेगा। इतना ही नहीं 16 मार्च को झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा। इन राज्यों में 13 मार्च को छिटपुट बारिश का अनुमान है।

बारिश की चेतावनी:

12-14 मार्च के दौरान पंजाब में छिटपुट बारिश।
13 और 14 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश।
8-10 मार्च के दौरान ओडिशा में छिटपुट बारिश।
9 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट बारिश।
13 और 14 मार्च को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश।