IMD Alert : अगले 5 दिन आसमान से टूटेगी आफत, इन जिलों में आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Rainfall Alert : होली का त्योहार नजदीक आ रहा है और मौसम विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए अलग-अलग मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों में 5 राज्यों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तूफान की संभावना है। IMD के अनुसार, 24 मार्च से इन राज्यों में बारिश शुरू होगी और 28 मार्च तक लगातार जारी रहेगी। 25 और 26 मार्च को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

इतना ही नहीं IMD ने लोगों को सावधान रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। भारतीय मौसम विभाग ने 24 से 29 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 27 मार्च की देर रात और 28 मार्च की सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। IMD के अनुसार 26 से 28 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश होगी।