IMD Alert: अगले 48 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Share on:

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बुधवार से मौसम में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिला है। बता दें कि, प्रदेश मानसून की दस्तक के बाद कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज काफी ज्यादा बदलाव हुआ दिखाई दे रहा है। ज्यादातर जिलों में तेज धूप की वजह से उमस हो रही है, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है।

लेकिन बुधवार सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में काले घने बादल देखने को मिले हैं। इस दौरान कई जिलों में हल्की हल्की बारिश की देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है, जिससे आम जनता को काफी ज्यादा राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि धूप इतनी ज्यादा तेज पड़ रही है कि लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश पर कई सिस्टम एक बार प्रयोग होने वाले हैं जिससे ज्यादातर जिलों में मूसलाधार बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं, जिसका असर बुधवार सुबह से ही देखने को मिल गया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर सिस्टम बना हुआ है, जिसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है।

आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले 48 घंटे में भोपाल, सिवनी मालवा, राजगढ़, रायसेन, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, बैतूल, शिवपुरी, हरदा जिले में बारिश होने काला जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों में तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।