देशभर में सर्द हवाओं और घने कोहरे ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र दिल्ली-NCR में काले बादल और हल्की धुंध के साथ शीतलहर ने ठंड को और बढ़ा दिया है। वहीं, देश के करीब 16 राज्य इन ठंडे मौसम की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आइए जानते हैं ताजा मौसमी परिस्थितियों और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बारे में विस्तार से।
शीतलहर, बर्फबारी, घने कोहरे और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने देशभर के 20 से अधिक राज्यों के लिए 12 जनवरी तक शीतलहर, बर्फबारी, घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर दिल्ली-NCR, उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, बिहार और राजस्थान के 20 जिलों में शीतलहर की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी के कारण कई प्रमुख सड़कों और हाईवे बंद हो गए हैं, जिसमें मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड और गुरेज हाईवे शामिल हैं।
IR animation from INSAT 3DR (06.01.2025 0915 – 1515 IST) showing convective clouds associated with the cyclonic circulation over equatorial Indian Ocean and adjoining Southeast Bay of Bengal. #imd #mausam #mausm #IMDweatherupdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/4Q5kqxerlD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2025
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इन दोनों क्षेत्रों में 2 फीट तक बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण कई प्रमुख मार्गों पर आवागमन प्रभावित हो गया है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के चलते मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड और गुरेज हाईवे बंद हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान नहीं है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।
इन राज्यों में ठंड और कोहरे की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, 9 जनवरी तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में ठंड की स्थिति गंभीर हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कहीं-कहीं घने कोहरे की स्थिति बन सकती है।
IR animation from INSAT 3DR (06.01.2025 0915 – 1515 IST) showing convective clouds associated with the cyclonic circulation over equatorial Indian Ocean and adjoining Southeast Bay of Bengal. #imd #mausam #mausm #IMDweatherupdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/4Q5kqxerlD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2025
10-12 जनवरी तक बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत पर पड़ेगा। उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अरब सागर से नमी वाली हवाएं उठ रही हैं, जो अगले कुछ दिनों में ठंड को और बढ़ा सकती हैं। 10 से 12 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिम उत्तर में गरज और ओलावृष्टि के साथ बारिश भी हो सकती है।
ओलावृष्टि और आंधी का अनुमान
पूर्वोत्तर राज्यों, विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश और असम में 7 और 8 जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना है। सिक्किम में भी 7 जनवरी को आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है। इन क्षेत्रों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा सकता है।
मौसम के असर से जनजीवन पर पड़ा असर
ठंड, कोहरा और बर्फबारी के कारण देशभर में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण सड़क यातायात, रेलवे और एयरलाइन सेवाओं में रुकावटें आई हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को 12 जनवरी तक ठंड और खराब मौसम से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।