IMD Alert: अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश के कई राज्यों बीतें दिन में बढ़ती गर्मी के बीच हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल प्रदेश में पिछले 3 दिन से मौसम बदला हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात समेत कुछ और राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 7 मार्च और कल के लिए मध्य भारत और पश्चिम भारत से जुड़े इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही दिल्ली के हिस्सों में बादल छाए रहे। कल यानि होली के दिन 8 मार्च को भी आंशिक रूप से बादल देखने को मिली है। हालांकि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भीषण गर्मी से राहत मिली तथा हल्की बारिश के बाद मौसम काफी खुशनुमा हो गया है।

IMD के अनुसार, बीते 24 घंटों में गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 38 डिग्री रहा। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सो में तापमान 31 डिग्री से 35 डिग्री रहा। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 31 डिग्री रहा।

Also Read : तेज हवा में CM शिवराज ने भरी उड़ान, झूलने लगा हेलीकॉप्टर, मुख्यमंत्री ने खुद बताई पूरी आपबीती

बारिश से फसलें बर्बाद

हालांकि इस बेमौसम बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है परन्तु, बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी से फसलें बर्बाद हो गई हैं। मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल समेत कई जिलों में गेहूं-चने की फसलें बिछ गई हैं। सरकार ने सर्वे भी शुरू करा दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 और 9 मार्च को झारखंड में 30-40 किमी की तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में बर्फबारी भी संभव है. राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी।