IMD Rainfall Alert : देश के ज्यादातर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कहीं ठंड बड़ी है तो कहीं बर्फबारी हो रही है। इतना ही नहीं नवंबर की शुरुआत के बाद से ही कई राज्यों में भारी बारिश भी देखने को मिली है।
बता दें कि, इस बीच राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में आज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में सुबह से ही ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए नजर आए और देर शाम होते कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली है, जिससे एकदम से मौसम में ठंडक पैदा हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय के ऊपर सक्रिय है। इस वजह से मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से ज्यादातर राज्यों के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
वहीं आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की बाजार से 27 नवंबर को गोवा मध्य महाराष्ट्र कोकण में बारिश और तेज हवाएं चल सकती है, वहीं राजस्थान उत्तर मध्य महाराष्ट्र में ओले गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
साउथ बेस्ट मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा में 2 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तेज हवा चलना, बिजली कड़कना ओले गिरना और बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के लिए अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं बारिश के अलर्ट के चलते मछुआरों को भी समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो 26-27 को बर्फबारी और बारिश हो सकती है। हिमाचल उत्तराखंड में भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम इस तरह ही परिवर्तित रहेगा।
लेकिन 28 और 29 नवंबर के बाद बर्फबारी कम होगी और मौसम साफ होगा। मौसम परिवर्तन को देखते हुए सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं आईएमडी के अनुसार दिल्ली वालों को आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड का एहसास हो सकता है पारा 3 से 4 डिग्री गिरने की संभावना जताई है।