IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी भारी बारिश, छाएगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rainfall Alert Today 12th December: एक बार फिर से राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में वातावरण का हाल बेहाल हो गया है। जिसके बाद अधिकांश राज्यों में टेंपरेचर में जोरदार कमी देखने को मिली है। जिसके पश्चात लोगों को अपने घर आंगन या मकान से जरा सा भी बाहर निकलने में प्रचंड सर्दी का अनुभव होने लगा है। जिस पर दिल्ली में पहली बार कम से कम टेंपरेचर में 6 डिग्री तक पहुंच वृद्धि हुई है, जो औसत से तीन डिग्री कम है। उधर मौसम में बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता बताई गई है। जहां टेंपरेचर में अच्छी खासी कमी की वजह से सिरदर्द, खांसी, सर्दी और बुखार जैसी बड़ी परेशानी पैदा हो सकती है।

दिल्ली-NCR में इस तरह रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) ने बताया कि दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर घटकर 6.5 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। जिस पर मौसम कार्यालय ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार को भी कम से कम पारा इसी के लगभग बने रहने की आशंका जताई गई है। वहीं, अत्याधिक पारा 23 डिग्री सेल्सियस के समीप समीप रहेगा, जबकि जबकि बादल शुष्क रहेंगे।मौसम कार्यालय के अनुमान के अनुसार, 12 दिसंबर से 17 दिसंबर के दौरान दिल्ली का कम से कम टेंपरेचर छह डिग्री सेल्सियस से सात डिग्री सेल्सियस के अंदर अंदर रहेगा।

अब भी दूषित है दिल्ली की पवन

आपको बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पवन अर्थात हवा की शुद्धता सतत ‘बेकार’ केटेगरी में बनी हुई है। इधर सेंट्रल पॉल्यूशन नियंत्रण मंडल (CPCB) के अनुरूप, सोमवार की अलसुबह, आनंद विहार में हवा की शुद्धता ‘बहुत खराब’ वर्ग में रिकॉर्ड की गई। आनंद विहार में पीएम 2.5 का लेवल 347 और पीएम 10 का स्तर 284 था, जबकि एनओ2 का स्तर 86 संतोषजनक लेवल पर पहुंच गया और सीओ 20 अर्थात ‘अच्छा’ रहा।

बवाना स्टेशन ने पीएम 2.5 को 366 पर रिकॉर्ड किया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था, जबकि पीएम 10 ‘खराब’ वर्ग में 257 के पार चला गया, जबकि सीओ 75 ‘संतोषजनक’ स्तर पर पहुंच गया। द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने पीएम 2.5 को 362 और पीएम 10 को 308 पर रिकॉर्ड किया गया। जहां दोनों ‘बहुत खराब वर्ग’ में थे, जबकि सीओ 60 पर, ‘संतोषजनक’ लेवल पर आधारित था।

यूपी में हुआ प्रचंड ठंड का आगाज

यहां आपको बता दें कि दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी ठिठुरन वाली ठंड का प्रारंभ हो गया है। जिसके बाद हवा की रफ्तार बढ़ने से टेंपरेचर में बेहद ज्यादा कमी आई है और राजधानी लखनऊ के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी कम से कम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर आ गया है। मौसम कार्यालय ने 15 दिसंबर तक मौसम साफ बने रहने की आशंका स्पष्ट कर दी है। हालांकि, इस बीच राज्य में कोहरे का कुछ खास प्रभाव देखने को नहीं मिलने वाला हैं।