IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

Weather Updates: बीते एक सप्ताह से देश के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। लंबे समय सूखे की मार झेल चुके किसानों के चेहरे एक बार फिर खिल उठे हैं। मानसून आने के बाद ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी। लेकिन अगस्त और सितंबर की स्टार्टिंग में तकरीबन 20 से 25 दिन पानी बिल्कुल भी नहीं गिरा।

जिसकी वजह से उमस और गर्मी में लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर देश के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है यह दौर आने वाले दिनों में और भी चलने वाला है जिसको लेकर मौसम विभाग द्वारा भी जानकारी साझा की गई है। आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, केरल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार दीप समूह, उप हिमालय, पश्चिम बंगाल, पूर्व असम जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों पूर्व राजस्थान ओडीशा गुजरात दिल्लीएनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली है।

अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बाद एक बार फिर देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम सुहाना हो चुका है। उमस की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान थे, जिससे लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली है। इतना ही नहीं कम बारिश होने की वजह से आने वाले समय में लोगों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ता। लेकिन एक बार फिर हुई झमाझम बारिश ने लोगों की चिंताओं को भी काफी हद तक कम कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के क्षेत्र में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बादल में बादल होने की वजह से ज्यादातर राज्यों में तापमान कम ही देखने को मिला लोगों को गर्मी से राहत मिली है राजधानी दिल्ली में भी आज का तापमान 24 डिग्री न्यूनतम तो 32 डिग्री अधिकतम रहा है।

आने वाले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड तेलंगना आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं केरल में कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा झारखंड छत्तीसगढ़ कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार दीप समूह, उप हिमालय, पश्चिम बंगाल, पूर्व असम जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों पूर्व राजस्थान ओडीशा गुजरात केके हिस्सों में बारिश हो सकती है।