IMD Alert: अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

pallavi_sharma
Published on:

मध्यप्रदेश में होली के दिन की शुरुवात बारिश के साथ हुई बुधवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई. बैराड़ में दो और नरवर में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा. आने वाले दिनों में भी प्रदेशवासियों को गरज चमक के साथ बारिश का सामना करना पड़ सकता है.कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.बारिश का असर प्रदेश के तापमान पर भी पड़ा है.

प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार चंबल संभाग के जिलों के साथ-साथ टीमकगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. यहां कुछ स्थानों पर बिजली भी गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने इन स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से इंदौर और ग्वालियर संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. हल्के बादल और बारिश के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बदलाव हुआ है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है.

कैसा रहेगा आज प्रदेश का तापमान

वहीं अगर आज के तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में पारा 17 से 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इंदौर का पारा 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबलपुर का तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ग्वालियर का तापमान 16 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो सतना का तापमान 18 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

पक्षिमी विक्षोभ का असर आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मध्य यूपी के जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी आईएमडी ने जताई है.