IMD Alert : अगले कुछ घंटे में प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

IMD Rainfall Alert : मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अभी बढ़ती ठण्ड और कोहरे के असर को देखते हुए कहा है कि अभी कुछ दिन और मौसम से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं है। अगले कुछ दिन और उत्तर भारत के कई राज्यों में ठण्ड का प्रकोप जारी रहेगा। इसके साथ ही राज्यों के कई शहरों में घना कोहरा छाए रहने की सम्भावना है। इसके साथ कई राज्यों में पिछले दिनों हुई बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन अभी भी मौसम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है, जिससे बारिश होने की संभावना है। शीतलहर और कड़ाके की ठंड से लोगों का बाहर निकलना भी बंद हो गया है। बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट भी देखने को मिली है। सुबह और रात के तापमान में काफी कम अंतर देखने को मिल रहा है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया है। जिसको चलते पुरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। आपको बता दें कि, सुबह-सुबह कोहरा इतना ज्यादा देखने को मिलता है कि लोग बाहर नहीं निकल पा रहे है। घने कोहरे की वजह से आवागमन में भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। कई राज्यों में तो बारिश और बढ़ती ठण्ड को देखते हुए स्कूलों की भी छुट्टियां कर दी गई है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश:

मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ ओर महाराष्ट्र के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने जानकारी दि है कि 140-150 नॉट की ‘जेट स्ट्रीम हवाएं’ उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रवेश कर चुकी है और इससे बुधवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में इन राज्यों में लगातार हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।