IMD Alert : ठंड के रेड अलर्ट के बीच अगले कुछ घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Weather Update : रविवार 21 जनवरी को उत्तर भारत के अधिकतर राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं। यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में सर्दी के बीच घने कोहरे और शीतलहर से ट्रेनों की रफ्तार सुस्त पड़ी है। तो वहीं, फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं। कई उड़ानों को रद्द किया गया है।

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को रोक दिया गया है तो कुछ फ्लाइट्स कैंसिल भी की गई हैं। वहीं, दिल्ली आने वाली कम से कम 11 ट्रेन फिलहाल अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह 5.30 बजे पंजाब के पटियाला में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई जबकि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही। इसके अलावा पालम में 50 मीटर और सफदरजंग में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। हरियाणा के चंडीगढ़ में 25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, राजस्थान के चूरु और बीकानेर में 50 मीटर, बरेली और झांसी में 25 मीटर, मध्य प्रदेश के भोपाल में 25 मीटर और सागर एवं सतना में 50 मीटर‌ विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है।

दिल्ली में तापमान 7 डिग्री के करीब

अगर बात करें राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का तो सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह कोहरे से ढकी हुई है। मौसम विभाग ने आज रविवार को ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।