IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: अरब सागर से उठा साइक्लोन बिपरजॉय का प्रभाव अब आहिस्ता आहिस्ता समाप्त होने की कगार पर हैं। हालांकि इसका प्रभाव आज दिल्ली-NCR सहित कई क्षेत्रों तक देखा जा रहा है। वहीं अजा सुबह से ही दिल्ली-NCR और देश के कई इलाकों में बरसात हो रही है। इस दौरान आज भी कई जगहों पर हिट वेव की आशंका जताई गई है।

यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी  किया ताजा पुर्वानुमान

इस दौरान मानसून के आगे बढ़ने के हालात बेहतर बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 21 जून तक पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां बिल्कुल अनुरूप दिखाई दे रही है। इससे बरसात की गति में वृद्धि होगी और लोगों को इस चुभन भरी गर्मी के साथ-साथ हीट वेव से निजात मिलने के संकेत हैं। आपको बता दें कि अब तक मानसून पूरे पूर्वोत्तर, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ भागों को कवर कर चुका है।

दिल्ली-NCR के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बूंदाबादी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR में का अधिकतम टेंपरेचर 39 डिग्री के लगभग बने रहने के संकेत हैं।

Also Read – Swelling in Legs: पैरों में Swelling से हो गए है परेशान, तो सरसों के तेल में इन चीजों को मिलाकर करें मसाज

IMD Rainfall Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम  विभाग ने दिल्ली के लिए दिया ये अपडेट - Weather Update Today IMD Rainfall  Alert 4 July 2022

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दक्षिण, मध्य और पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश का हिस्सा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

इसी के साथ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ भागों, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी चल सकती है।

हीट वेव को लेकर अलर्ट किया जारी

IMD Bihar : दक्षिण बिहार सीवियर हीटवेव, रेड अलर्ट जारी.. पटना में  हीटस्ट्रोक से पहली मौत, bihar weather update red alert for south bihar  extreme heat wave

पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और गरज के साथ मामूली बौछारें भी पड़ सकती हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बन सकती है। वहीं इसी के साथ कई जिलों में हीटवेव चलने के भी आसार जताए जा रहे हैं।

मानसून जल्द करेगा एंट्री

Weather Today Update Imd Rain Alert Delhi Temperature Heatwave Forecast In  India | Weather Today Update: बारिश के बाद अब दिल्ली-NCR में फिर बढ़ेगा  तापमान, इन राज्यों में अब भी बारिश की

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। अगले चार से पांच दिनों के बीच देश के तकरीबन सभी राज्यों में मानसून करेगा प्रवेश देगा। हालांकि, कुछ राज्यों में हीटवेव को लेकर IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है।

राजस्थान में बारिश के आसार

Weather Update: फिर बिगड़ने जा रहा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में आंधी-तूफान  के साथ तेज बारिश की चेतावनी - Times Bull

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि बिपरजॉय अब दबाव के रूप में दक्षिण राजस्थान के मध्य में स्थित है और इसकी वजह से गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा का अनुमान है। यह दवाब पूर्व-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ना जारी रखेगा और तीव्रता बनाए रखेगा। IMD के मुताबिक, सोमवार को दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पूर्व राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।