IMD Alert : नए साल की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा और तेज ठंड देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने कई राज्यों में हल्की बारिश की भी संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग द्वारा नए साल की शुरुआत से पहले ही मौसम परिवर्तन को लेकर जानकारी साझा की थी।
कई राज्यों में बारिश की संभावना
इतना ही नहीं आने वाले सप्ताह में कई राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों में दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इतना ही नहीं, 1 से 4 जनवरी के बीच लक्षद्वीप में और 1 और 4 जनवरी को केरल में भारी बारिश हो सकती है।
यहां होगी बारिश
वहीं 2 से 5 जनवरी के बीच मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ 5 से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में कही कही मामूली सी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तर पूर्व भारत और कुछ अन्य क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ सकता है।
घना कोहरा और बारिश कर सकती है परेशान
इतना ही नहीं, राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार बारिश देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि नए साल की शुरुआत में बारिश होती है तो एक बार फिर आम जनता को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।