IMD Alert: दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में निरंतर मौसम में परिवर्तन का सिलसिला देखा जा रहा है।कभी गर्मी बढ़ते ही आंधी चलने लगती है तो कभी हल्की बौछारें सुकून देती हैं। इस कारण एक-दो बार ही सर्वाधिक टेंपरेचर 41 डिग्री से पार पहुंच गया है। पिछले सप्ताह 20 मई को सर्वाधिक टेंपरेचर 41.8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया था। शनिवार को भी आंधी-बारिश ने सर्वाधिक टेंपरेचर को 36.5 डिग्री तक पहुंचा दिया।आपको बता दें कि अब मौसम विभाग ने 22 मई से फिर से मौसम में परिवर्तन के संकेत दे दिए हैं
आपकी जानकारी के लिए बता कि देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पड़ोस के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मूड बदला हुआ है। पहले आसमान में धूल का भयानक दृश्य और फिर आंधी एवं देर रात्रि हुई तेज बरसात ने मौसम में लचीलापन ला दिया। जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण से एक बार फिर सुकून मिल गया है। आगामी कुछ दिनों में भी मौसम में नमी कायम रहने की आशंका बताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में अगले 24 घंटों में तेज गर्जना के साथ बरसेंगे बादल। इसके बाद तेज हवाएं और आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23-24 व 25 मई को तेज बारिश की आशंका जाहिर की है। इस कारण से टेंपरेचर 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम टेंपरेचर भी 22-23 डिग्री के बीच बना रहेगा। अमूमन 21 मई से 25 मई तक टेंपरेचर 40.6 डिग्री और न्यूनतम टेंपरेचर 26.7 डिग्री के मध्य रहता है, लेकिन बारिश के कारण टेंपरेचर में गिरावट होगी।
Also Read – IPL 2023: ग्राउंड पर उतरे बिना ही आईपीएल से बाहर हुई RCB! सामने आई ये बड़ी खबर
इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IMD के अनुसार,आगामी कुछ दिन में तेज झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। इसमें झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्य में तेज हवा के साथ आंधी तूफ़ान आतंक मचाएंगे। इसके साथ ही कई राज्यों में बरसात की भी आशंका जताई गई है। 24 घंटों तक उत्तर पूर्व राज्य में मध्य में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
साथ ही बिहार, झारखंड, यूपी, राजस्थान, MP में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। असम मेघालय नगालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा में गर्मी का सितम देखने को मिल सकता है। इसके अतिरिक्त दक्षिण पश्चिम बंगाल सहित सिक्किम में बिजली की गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं, हिमाचल उत्तराखंड में भी मौसम में बदलाव का दौर देखने को मिल सकता है। उत्तराखंड में कई जगह बारिश की संभावना जताई गई है। कई हिस्सों बुधवार से हिमाचल में भी भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
यहां होगी तेज बारिश
IMD के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही आगामी 3 दिन तक की निकोबार दीप समूह के पार पहुंचने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से दक्षिण में हवा चलने का दौर जारी रह सकता है। पूर्वोत्तर भारत में बिजली की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
22 और 23 मई को बूंदाबांदी
वहीं आपको बता दें कि स्काईमेट के मुताबिक बरसात के बाद अब शनिवार से टेंपरेचर थोड़ा बढ़ेगा। इस मध्य एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी मैदानी इलाकों में फिर से प्रभाव दिखाएगा। 22 से 28 मई के मध्य कुछ स्थानों पर बरसात और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी जारी की गई हैं। 22 और 23 मई को बौछारें गिरेगी। इसके बाद 24 मई से आंधी और बारिश बढ़ेगी। आकाश में काले मेघ छाए रहेंगे। मध्यम रफ़्तार की हवा बारिश के साथ मिलकर गर्मी को दूर करेगी।