IMD Alert : कड़कड़ाती ठंड के बीच बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें, अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में होगी भारी बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Alert : तेज ठंड के बीच एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिला रहा है, देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। इतना ही नहीं सुबह के समय घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए भी सोचना पड़ रहा है।

इन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति
पिछले एक सप्ताह में देश के कई राज्यों में बारिश हुई है, जिसके चलते मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। आने वाले दिन में उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है।

बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें
बारिश के कारण इन राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी और पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है, वहीं दक्षिण भारत में आने वाले एक वीक में बारिश का नया दौर शुरू होने का अनुमान जताया जा रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं।

इन राज्यों में बारिश का भी अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 4-5 दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, तमिलनाडु, साउथ केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।