IMD Alert : प्रदेश में कई सिस्टम सक्रिय, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ashish_ghamasan
Published on:

MP Weather : मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कहीं भारी बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो रही है। पिछले 4 दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान है। मध्यप्रदेश के बैतूल, उज्जैन, देवास और छिंदवाड़ा में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

बीती रात से प्रदेश के 21 से अधिक शहरों में कहीं जोरदार, कहीं भारी तो कहीं झमाझम बारिश का दौर जारी था। कई जिलों में इस मानसून की बारिश अभी शांत होने का नाम नहीं ले रही है। वर्तमान में पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। मानसून द्रोणिका भी वर्तमान में मध्य प्रदेश के ग्वालियर, सीधी से होकर गुजर रही है। इस वजह से बारिश का दौर चल रहा है।

मध्यरादेश के सागर जिले में 15 जुलाई शनिवार यानी आज सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग ने भोपाल, सिहोर, उज्जैन, बैतूल जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। सड़कों के खराब होने से दूर दराज के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बिहार, झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड हिमाचल में बारिश की गतिविधि फिलहाल जारी रहने वाली है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।