Weather Alert : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय चाहे शांत हो गया हो लेकिन इसका असर आप देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। बता दें कि, अरब सागर के तटीय इलाकों के बाद गुजरात तक तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान का असर अब कई राज्यों में भारी बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में तूफान की वजह से भयंकर बारिश हो रही है।
ऐसे में बुधवार को भी कई क्षेत्रों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर जिले शामिल है। इन स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तेज हवा और बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि राजस्थान के कई जिलों में आज भी मूसलाधार बारिश हो सकती है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 21, 2023
बारिश होने के साथ ही इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती है बादल की गर्जना के साथ बारिश होने के आसार लगाए जा रहे हैं, हालांकि तूफान का असर राजस्थान में भी अब धीरे-धीरे कम पड़ता जा रहा है।लेकिन इसकी वजह से कई जिलों में अभी भी बारिश हो रही है। ऐसे में 24 जून को भरतपुर, बूंदी, दोसा, जोधपुर, झालावाड़ कोटा, करौली, सवाई माधोपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चक्रवाती तूफान के साथ देश के कई राज्यों में मॉनसून ने भी अपनी दस्तक दे दी है कई राज्यों में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं और हल्की हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। बात करें दिल्ली एनसीआर की तो लोगों को गर्मी से राहत मिली है। महाराष्ट्र में भी बारिश देखने को मिली है। मानसून धीरे-धीरे अन्य राज्यों में सक्रिय हो रहा है। बात करें मध्यप्रदेश की तो तूफान की वजह से भोपाल ग्वालियर क्षेत्रों में अति वर्षा देखने को मिली है।