IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: आपको बता दें कि उत्तर भारत के सभी राज्यों में इन दिनों बारिश के चलते भीषण गर्मी से बहुत हद तक निजात मिली है। मई के महीने में जहां लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है, उस समय उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश से मौसम काफी ज्यादा रोमांचक हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो बरसात का ये सिलसिला एक फर्श और नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार, इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज यानी 26 मई तक जारी रहेगा।

नई दिल्ली के मौसम का हाल

Delhi weather, कल शाम से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, झमाझम बरसेंगे बादल -  the rainy season will start again from tomorrow evening in delhi ncr the  cloud will rain - Navbharat Times

वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज नई दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर 22 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर34 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, आज नई दिल्ली के इलाकों में साधारण वर्षा भी देखने को मिल सकती है। 27 मई को भी नई दिल्ली में सामान्य बरसात देखने को मिल सकती है। वहीं, नई दिल्ली में मई के अंतिम दिनों में टेंपरेचर भी 37 डिग्री या उससे नीचे ही रिकॉर्ड किया जाएगा।

Also Read – Ileana D’Cruz बेबी बंप के साथ आई नजर, तस्वीरों में दिखा गजब का प्रेगनेंसी ग्लो, फैंस ने की जमकर तारीफ

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

यहां अगर यूपी की राजधानी की बात की जाएं तो आज लखनऊ में कम से कम टेंपरेचर 21 डिग्री और सर्वाधिक टेंपरेचर 35 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में आज गरज चमक के साथ बरसात की एक्टिविटीज देखने को मिल सकती हैं। वहीं, लखनऊ में आज तेज हवाएं भी चल सकती हैं। लखनऊ में 28 मई तक बारिश की हलचल देखने को मिल सकती हैं।

UP Weather : Heavy rain expected in eastern part of UP for next two days  Meteorological Department issued alert - UP Weather : पूर्वी यूपी में अगले  दो दिन भारी बारिश के

इसी दौरान गाजियाबाद की बात की जाएं तो आज यहां कम से कम टेंपरेचर19 डिग्री और सर्वाधिक टेंपरेचर 30 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। गाजियाबाद में भी आज बरसात की हलचल भी देखने को मिल सकती हैं। यहां भी 28 मई तक बरसात का सिलसिला जारी रहने वाला है। टेंपरेचर की बात करें तो 30 मई तक गाजियाबाद का सर्वाधिक टेंपरेचर 30 से 34 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा।

अन्य राज्यों का हाल

इसी बीच अगर मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पश्चिमी हिमालय के कुछ भागों में मामूली से मध्यम बरसात और आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं। वहीं, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। इसी दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में साधारण से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया है।

Weather Update दिल्ली-एनसीआर में नहीं थम रही बारिश यूपी के 11 जिलों में  स्कूल बंद; कई राज्यों के लिए IMD का अलर्ट - Weather Update rain for three  more days in these

इसके अतिरिक्त, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में सामान्य से तेज बरसात एवं धूल भरी आंधी चलने की भी प्रबल आशंका बताई गई है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में साधारण से मध्यम बारिश संभव है। लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।

बिहार का मौसम भी बदला

मौसम विभाग के अनुआर, बिहार की राजधानी पटना में आज से 27 मई तक आंशिक रूप से आसमान में काले घने मेघ छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या आंधी तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार भीषण गर्मी और हीटवेव से जूझ रहा था। मौसम में आई इस नरमी से लोगों को काफी सुकून मिला है।

pre monsoon rain in patna gaya muzaffarpur bhagalpur samastipur as imd gave  bihar weather update mdn | बिहार में आज से होगी प्री मानसून की बारिश, पटना  समेत इन जिलों में बदल

वहीं मैदानी इलाकों के अतिरिक्त पहाड़ी इलाकों में भी बारिश से मौसम में परिवर्तन का अंदेशा जताया गया हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अगले 24 घंटों के भीतर आंधी या ओलों के साथ आंधी चलने के आसार भी बताए है। इसके बाद 26 मई को तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है और 27 मई को हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन 28 मई को एक बार फिर तेज हवाएं चलेगी और बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश की हलचल कम होगी लेकिन ये 30 मई तक जारी रहेंगी।

इन राज्यों में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना

There will be relief from rising temperature IMD forecast on rain and  snowfall in these districts - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam,  mausam ki jankari, Temp today in Hindi -

इन सबके अतिरिक्त अन्य कई और राज्यों में भी बारिश की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 24 मई को पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश होने की भी आशंका बनी हुई है। इसके अतिरिक्त लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है।