IMD Alert: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: पूरे देश भर में बरसात का कहर अभी भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने भी कई राज्यों में मूसलाधार की आशंका जताई गई है। गुजरात, असम, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई स्थानों पर मेघ जमकर गरज रहे हैं। जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

imd weather forecast for south indian states face rainfall till 19 january  | 19 जनवरी तक इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी | Hindi News,  खबरें काम की

राष्ट्रीय राजधानी में भी मानसून आने के बाद से ही निरंतर वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस सप्ताह भी भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने की जोरदार आशंका जताई जा रही है। इसके अतिरिक्त मंगलवार (4 जुलाई) को सर्वाधिक टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस और कम से कम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में इस हफ्ते बरसात होने की आशंका जताई गई है। IMD ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज (Orange Alert) और येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

जमकर बरसे बादल

वहीं छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से टेंपरेचर में भारी वृद्धि हो रही थी, लेकिन सोमवार (3 जुलाई) को राज्य में जमकर बादल गरजे। वहीं इस वर्ष मानसून छत्तीसगढ़ में थोड़ी विलंब से पहुंचा, लेकिन जब पहुंचा तो कई दिनों तक मूसलाधार बरसात हुई। वहीं हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर सुहावने मौसम की वजह से टूरिस्ट की तांता उमड़ने लगा है। हालांकि बीते हफ्ते यहां लैंडस्लाइड, जलभराव जैसी परेशानी उत्पन्न हो गई थी। जिसकी वजह से टूरिस्ट ने आना बंद कर दिया था। शिमला, डलहौजी, चंबा, कुल्लू, मनाली और अटल टनल में टूरिस्ट की भारी भीड़ लगी हुई है।

मानसून अपडेट: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश

इसी के साथ असम में भारी वर्षा के चलते ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर बह रही है। ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी किनारे और आस पास के क्षेत्रों में रह रहे लोग भर के कारण जीने को विवश हैं। साथ ही कई लोगों को रेस्क्यू भी कर दिया है। गुजरात में भी मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ आ गई। सड़के डूब गई। घरों में भारी जल का स्त्राव एकत्र हो गया। लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इन राज्यों में होगी बारिश 

अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग  ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे के कुछ भागों में भारी बरसात हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बिहार, असम और दक्षिण के केरल राज्य सहित हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा, महाराष्ट्र सहित लगभग 15 राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है।