IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Alert, Today Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश का टांडा देखने को मिल रहा है सभी जगह बांध, तालाब, नदी, नाले खचाखच भरे हुए हैं। राजधानी दिल्ली से लेकर पहाड़ी और मैदानी इलाके सभी जगह पानी का रोड मुंह देखने को मिल रहा है कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली में यमुना का तांडव देखने को मिला जिसकी वजह से निचले इलाकों को खाली करवाना पड़ा है।

लंबे समय से देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार और मानसून की बारिश में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है आईएमडी के मुताबिक उत्तर पूर्वी और पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड और देहरादून के कई जिलों में मंगलवार को सुबह से ही मूसलाधार बारिश देखने को मिली है आईएमडी के अनुसार 18 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

देखा जाए तो इस बार मॉनसून का सबसे ज्यादा प्रभाव देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गोवा महाराष्ट्र उड़ीसा कोंकण में आने वाले 4 से 5 दिनों के भीतर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड में 2 दिनों के दौरान अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। गुजरात में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।

बात की जाए राजधानी दिल्ली की तो यमुना का स्तर चाहे धीरे-धीरे घट रहा हो लेकिन अभी भी राजधानी के कई निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है अभी और दिल्ली वासियों को मौसम की मार देने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अभी और भी बारिश के आसार बन रहे हैं।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार दीप समूह में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा हरियाणा, उतरी पंजाब, दक्षिणी गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी तेलंगाना महाराष्ट्र और केरल में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।