IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में जमकर बारिश भी हुई है, तो कई राज्यों में हल्की बारिश के बाद लोगों को बरसात का इंतजार है। ऐसे में मौसम विभाग ने करीब 25 राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें कुछ राज्य ऐसे हैं जहां भयानक बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर मध्यम से हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। जिन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, गोवा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना शामिल है।

इन दिनों सभी जगह झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। जहां एक ओर निरंतर हो रही बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है। वहीं, कुछ राज्यों में जगह-जगह सड़कों और गड्ढों में पानी भरा हुआ है। भारी वर्षा की वजह से लोगों को आवागमन में कई समस्याओं का सामना करना पड़। IMD ने कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी से झमाझम बरसात की भविष्यवाणी जारी कर दी है। मौसम विभाग की मानें तो 5 जुलाई 2023 से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

हरियाणा के इन जिलों में अगले 3 घंटे के अंदर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी  किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार , 6 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में निरंतर हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते दिनों शनिवार को मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।

Monsoon will rain heavily before goodbye rain red alert uttarakhand weather  forecast - मानसून अलविदा होने से पहले जमकर बरसेगा, बारिश का रेर्ड अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने का प्रभाव पूरी तरह से देखा जा सकता है। सावन से पहले ही प्रदेश में बादलों ने डेरा जमाया हुआ है और बारिश का दौर चल रहा है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक 6 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर 7 जुलाई को भी बारिश होने की संभावना है।

Also Read – Mini Goa in MP: मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह जो मिनी गोवा नाम से है प्रसिद्ध, मानसून में यहां का भरपूर लाभ उठाएं

मौसम विभाग की तरफ से जुलाई के पहले हफ्ते तक यूपी के कई जगहों पर तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। इनमें प्रयागराज, गोरखपुर और देवरिया के साथ ही वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ जौसे कुल 50 जिले शामिल हैं। इस दौरान पूर्वांचल में जमकर बारिश होगी और टेंपरेचर सामान्य से कम रहने की भी संभावना है। इससे पहले जून महीने में औसत से कम बारिश दर्ज की गई।

उत्तरप्रदेश में सोमवार तक होगी बारिश

यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी  किया ताजा पुर्वानुमान

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार बारिश का सिलसिला फिलहाल सोमवार तक जारी रहने वाला है। वहीं, शनिवार को लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी ही रहा। कभी रुक-रुक हुई तो कभी तेज बारिश से लखनऊ के तापमान में कमी दर्ज की गई। जानकारी है कि लखनऊ में अभी तक 10 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है और शनिवार को मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राजधानी लखनऊ का न्यूनतम टेंपरेचर 29 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

IMD Rainfall Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम  विभाग ने दिल्ली के लिए दिया ये अपडेट - Weather Update Today IMD Rainfall  Alert 4 July 2022

1 जुलाई से दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का नया सिलसिला प्रारंभ हो गया है। बिहार में 6 जुलाई से 7 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में आज दो जुलाई, झारखंड में तीन जुलाई और ओडिशा में तीन से पांच जुलाई के बीच तेज बारिश होगी। इसके अलावा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों भारी से बहुत भारी बारिश होगी।