IMD Alert: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग से मिली खबर के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही बदला रहेगा। IMD के मुताबिक मई खत्म होने के साथ साथ तेज धूप भी छूमंतर हो गई। दिल्ली-एनसीआर में ​रविवार 28 मई की रात को आंधी तूफान एवं ​तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके चलते मौसम फिर सुहाना हो गया है।

delhi weather updates news today delhi ncr ka mausam heavy rainfall in many  parts imd issue orange alert strong winds temperature air quality - Delhi  Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज भी जमकर

IMD के मुताबिक, दिल्ली के जंतर मंतर, विजय चौक, संसद मार्ग और कनॉट प्लेस में रात को भारी बरसात हुई। इसके अतिरिक्त नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी वर्षा हुई। बारिश का सिलसिला एक-दो दिन और चलता रहेगा। राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों और आस पड़ोस के इलाकों में तेज बरसात के साथ आंधी- तूफान आने की आशंका भी बनी हुई है। राज्य के इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

Also Read – Interesting Gk Question : वह क्या चीज है जिसे गरीब फेंक देता है और अमीर अपनी जेब में रख लेता हैं?

ऑरेंज अलर्ट जारी

Meteorological Department issued yellow alert for rain in Delhi NCR for the  next 6 days - फिर बदलेगा दिल्ली का मौसम, कल से छह दिनों के लिए बारिश का  येलो अलर्ट जारी

वहीं इसी के साथ आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज सतत बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज वर्षा के साथ बादल छाए रहने का भी अंदेशा जताया गया है। वहीं राज्य का अधिकांश टेंपरेचर36 डिग्री सेल्सियस रहने के संकेत है। बरसात की वजह से कुछ स्थानों पर ऑरेंज और कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली निधेरा गढ़, बागेश्वर, अल्मोश के साथ साथ छिटपुट स्थानों पर मामूली बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है।

तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

Uttarakhand Weather Update: प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी, अगले 4  दिन ऐसे रहेगा मौसम... - Uttarakhand Today

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज से अगले 5 दिनों तक तापमान में 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। जिसकी वजह से लोगों को एक ​बार फिर गर्मी का प्रकोप झेलने को मिल सकता है। इसके अतिरिक्त तेलंगाना, कर्नाटक, केरल,तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के आसार है। सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

सोमवार को कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert 1 June : सोमवार को इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना 50 से  अधिक शहर होंगे प्रभावित चेक करें आपके शहर का नाम - Weather Alert 1 June:  Heavy

मौसम विभाग ने कहा कि आपेक्षिक आर्द्रता 55 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के साथ आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इसने कहा कि इस दौरान कुछ स्थानों पर शाम और रात की ओर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी के अधिकारियों ने सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है।

कब से बढ़ेगा पारा?

कई राज्यों में 3 जून तक मौसम ऐसा ही रहेगा. हालांकि इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। जारी किए गए डाटा के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया हैं।