IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

जहां एक ओर मौसम में आए दिन परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्य विराट गर्मी की चपेट में आ गए हैं। दिल्ली में तो रविवार को कई स्थानों पर ‘लू’ जैसे हालात देखने को मिले। इसी दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक सुकून की सांस ले पाएं। ऐसी खबर दी है। दिल्ली में सोमवार से वर्षा की संभावना जताई गई हैं, जिसके कारण गर्मी से थोड़ा आराम जरूर मिलेगा।

इन राज्यों में लू की संभावना

Weather Update: इन राज्यों में लू की संभावना इस दौरान ऐसे रखें अपनी सेहत का  ध्यान - Weather Update Possibility of heat wave in these states take care  of your health during

पंजाब, हरियाणा में सोमवार को तेज हीटवेव चलने का भी अनुमान जाहिर किया गया है। हालांकि पंजाब में मंगलवार और बुधवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान बताया गया हैं। वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक भयंकर लू चलने की प्रबल संभावना बानी हुई है।

Also Read – iPhone को तगड़ी टक्कर देने आया Nokia का ये शानदार MobilePhone, 108MP कैमरा और 7800mAh बैटरी के साथ, फीचर्स देख हो जाओगे हैरान

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

himachal pradesh weather hailstorm will be again in himachal pradesh imd  issued orange alert - Himachal Weather: हिमाचल में फिर होगी बर्फबारी, आंधी  पानी के साथ ओले भी पड़ेंगे, जारी हुआ ऑरेंज

हिमाचल प्रदेश में आने वाले पांच दिनों तक ख़राब मौसम का अनुमान जताया जा रहा है और इसी के साथ ही तेज आंधी तूफ़ान एवं बिजली गिरने, के साथ ही ओलावृष्टि और बारिश का पूर्वानुमान बताया जा रहा हैं। जिसके चलते ‘येलो व ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं शिमला के मौसम कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि 19 और 20 अप्रैल को मध्य पहाड़ी और कई हिस्सों में बारिश होने की और ऊंचे इलाकों में अधिकतर जगहों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है। विभाग ने एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के पास पहुंचने के लिए खराब मौसम के हालात को उत्तरदायी बताया हैं। चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और आस पड़ोस के कई इलाकों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बफर्बारी की भी संभावना व्यक्त की गई है।

जम्मू-कश्मीर में बारिश व बर्फबारी की संभावना

Jammu Kashmir Weather | जम्मू-कश्मीर में बारिश व बर्फबारी की संभावना

जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के बीच कश्मीर घाटी में विस्तृत रूप से सामान्य से मध्यम बारिश और जम्मू संभाग के कुछ भागों में सामान्य बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि उच्चता वाले क्षेत्रों में 17-20 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बफर्बारी जैसी हलचल होने की संभावना भी जताई गई है।

कब होती है लू की घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘लू’ की कंडीशन उत्पन्न होने की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी क्षेत्रों में किसी जगह पर ज्यादातर टेंपरेचर बढ़ कर अल्प से अल्प 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में न्यून से न्यून 37 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय क्षेत्रों में न्यून से न्यून 30 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, या फिर सामान्य से न्यून से न्यून 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है। इस मंथ की शुरुआत में, मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय इलाकों को छोड़कर देश के अधिकतर भागों में अप्रैल से जून तक हल्की से मध्यम टेम्परेचर की आशंका व्यक्त की थी।