IMD Alert : देशभर में मानसून (Monsoon) की दस्तक के साथ ही मौसम अब काफी ज्यादा सुहावना हो चुका है। कई राज्यों में आसमान से राहत की बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR में गुरुवार यानी आज सुबह-सुबह तेज बारिश हुई और दोपहर तक बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। देश के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में हो रही तेज बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि कहीं-कहीं पर लोगों को जलभराव जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी इलाके में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है।
दिल्ली में एक सप्ताह तक वर्षा के संकेत
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को आसमान में काले घने बादल छाए रहने के साथ मामूली और मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि दिल्ली में 5 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है।
बिहार में गर्मी से मिली राहत
बिहार में मानसून ने एंट्री कर ली है। जिस वजह से कई जिलों में बरसात हो रही है। वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के बीच पटना और इसके आसपास इलाकों में हल्की वर्षा, जबकि मधुबनी, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश होगी।
यूपी में शुक्रवार से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
वहीं IMD ने यूपी के लिए भी वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया यूपी में शुक्रवार से बारिश होगी। उन्होंने कहा कि कानपुर-लखनऊ सहित 50 से ज्यादा शहरों में बादल छाए रहेंगे। बादल छाए रहने के कारण टेंपरेचर में कमी रिकॉर्ड हुई है, जिससे चिलचिलाती धूप से निजात मिली है।
Also Read – Indore News: ‘मेरा घर बिकाऊ है, इंदौर के इन 11 घरों के बाहर लगे पोस्टर, चौंकाने वाली वजह आई सामने
उत्तराखंड में बारिश से आफत
उत्तराखंड में बारिश अब आफत बन गई है। राज्य में निरंतर हो रही बरसात से लोगों को काफी परेशानी बढ़ गई है। चमोली में तेज बारिश से लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो रही। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मल्ला नेग्वाड़ में देर रात्रि हुई झमाझम वर्षा से पार्किंग के ऊपर पुस्ता टूट गया। पुस्ता टूटने से इसका मलबा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा।
पंजाब में दो दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी
पंजाब के कुछ जिलों में बुधवार को साधारण बरसात हुई, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब में गुरुवार और शुक्रवार को भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।
हरियाणा के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट
हरियाणा के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों के लिए भारी बारिश की भविष्यवाणी जारी की गई है। आपको बता दें कि गुरुग्राम में बारिश के बाद सड़कों पर जल का भराव हो गया था।
महाराष्ट्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान
IMD ने बताया कि महाराष्ट्र में दो जुलाई तक भारी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि तीन और चार जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी। मुंबई में बारिश से जन जीवन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है। मुंबई में बारिश से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
कर्नाटक में पांच जुलाई तक बारिश अलर्ट
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में नेक्स्ट वीक तक बरसात से छुटकारा मिलने की स्थिति फिलहाल यहां दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग ने बताया कि तीन जुलाई तक कर्नाटक में साधारण बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। उन्होंने चार और पांच जुलाई के लिए कर्नाटक में अकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।