IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Alert: देशभर में मानसून के दस्तक देने के बाद से झमाझम बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। असम, गुजरात समेत देशभर के कई राज्यों में वर्षा एक समस्या बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में भी बारिश का कहर जारी रहेगा। राजधानी दिल्ली में सोमवार 3 जुलाई को बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा के नारनौ और अड़ोस पड़ोस के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के बीच आकाशीय बिजली गिरने के साथ मामूली बरसात होगी।

Weather Update Today इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश रेड अलर्ट जारी;  जानें- यूपी-बिहार में कब होगी बरसात - Weather Update 10 August IMD Issued  Red Alert For Heavy Rainfall in

वहीं यूपी में भी मानसून आने के बाद से निरंतर वर्षा हो रही है। इसी के साथ IMD के अनुसार राज्य में 4 और 5 जुलाई को एक बार फिर मूसलाधार बारिश होने के संकेत हैं। उत्तराखंड में भी नदियों का लेवल सतत बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार 3 जुलाई को बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। कई मुख्य मार्ग सहित टोटल 126 मार्ग बंद हैं। इसी के साथ चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो गई है।

Also Read – सचिन तेंदुलकर के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, अर्जुन को लेकर आई बेहद दुखद खबर, पूरा परिवार बहा रहा है आंसू

बिहार के 12 जिलों में बारिश की चेतावनी

बिहार में पिछले 4-5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में सोमवार 3 जुलाई को कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश का आसार है। IMD ने 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश में भी पिछले एक दो दिनों से बारिश हो रही है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो राज्य में मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं है। जिसकी वजह से हल्की हल्की बारिश हो रही है।

IMD Rainfall Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम  विभाग ने दिल्ली के लिए दिया ये अपडेट - Weather Update Today IMD Rainfall  Alert 4 July 2022

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे के कुछ भागों में जोरदार बारिश हो सकती है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में गरज के साथ बरसात होने की आशंका जताई गई है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी  किया ताजा पुर्वानुमान

स्काईमेट वेदर एजेंसी के अनुसार, सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में आज हल्की से मध्यम बरसात के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा संभव है। इसके अलावा तमिलनाडु तट पर मामूली से भारी बारिश के साथ एक या दो तेज बारिश संभव है। वहीं, उत्तर पूर्व भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, आंध्र प्रदेश के कुछ भागों, ओडिशा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ मराठवाड़ा, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।