IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: मौसम विभाग द्वारा 23 राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बरसात की भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में आंधी के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान जताया गया है। मानसूनी वर्षा प्रारंभ होने के साथ ही आकाश में बादल छाए हुए हैं। टेंपरेचर में गिरावट से मौसम सुहावना बना हुआ है। दरअसल 15 जुलाई तक सभी राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। यहां तक ही नहीं राजधानी दिल्ली में भी बारिश की हलचल प्रारंभ होने वाली है।

दिल्ली में एक सप्ताह तक वर्षा के संकेत

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को आसमान में काले घने बादल छाए रहने के साथ मामूली और मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि दिल्ली में 5 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है।

Read More : CM शिवराज का ऐलान, जबलपुर में बनेगा वीरांगना रानी दुर्गावती भव्य स्मारक

यूपी में रविवार से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

वहीं IMD ने यूपी के लिए भी वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया यूपी में रविवार से बारिश होगी। उन्होंने कहा कि कानपुर-लखनऊ सहित 50 से ज्यादा शहरों में बादल छाए रहेंगे। बादल छाए रहने के कारण टेंपरेचर में कमी रिकॉर्ड हुई है, जिससे चिलचिलाती धूप से निजात मिली है।

उत्तराखंड में बारिश से आफत

उत्तराखंड में बारिश अब आफत बन गई है। राज्य में निरंतर हो रही बरसात से लोगों को काफी परेशानी बढ़ गई है। चमोली में तेज बारिश से लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो रही।

Read More : PM का एलान – पूरे देश में मनाई जाएगी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती, निकाला जाएगा चांदी का सिक्का

पंजाब में दो दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी

पंजाब के कुछ जिलों में शुक्रवार को साधारण बरसात हुई, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब में शनिवार और रविवार को भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।