IMD Alert : अगले 48 घंटे में प्रदेश के इन 19 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ashish_ghamasan
Updated on:

भोपाल। पिछले कई दिनों से मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। हालांकि यह पूरे मध्यप्रदेश में नहीं आए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून ने प्रवेश कर दिया है। पिछले दो-तीन दिनों से मध्यप्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

पिछले दिनों ही मध्यप्रदेश के इंदौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली थी। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में मानसून मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंच जाएगा।

अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वही कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है। प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। मानसून आ गए है अब वह खरीफ़ की फसल की बुवाई कर सकते हैं। अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। जिसके चलते मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक–रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है। 26 से 28 जून तक पूरा प्रदेश बारिश मय हो जाएगा।

Also Read – CM शिवराज का लाडली बहनों को एक और तोहफा, इस तरह मिलेगा पांच हजार रुपये जीतने का मौका

मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच कई जिलों में निचली बस्तियों में पानी भरने के साथ ही बाढ़ का खतरा देखने को मिल सकता है। इसमें अलीराजपुर, सागर, झाबुआ, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास के कुछ इलाके शामिल है।