IMD Alert : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ashish_ghamasan
Published on:

MP Weather : देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन इन सबके बीच कई राज्यों में बारिश नहीं भी हो रही है। यदि हम देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बारिश से हालात खराब हो गए हैं। राजधानी पर बाढ़ का संकट मंडराने लगा है। वही हरियाणा और पंजाब में भी बारिश ने काफी ज्यादा हाहाकार मचा रखी है। यहां किसानों को भारी नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।

मध्यप्रदेश में भी कई जगह लगातार हो रही बारिश से हालत ख़राब है। पिछले 4 दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश होने का अनुमान जताया है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है। बैतूल, उज्जैन, देवास और छिंदवाड़ा में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में भी बारिश की वजह से काफी ज्यादा परेशानी बढ़ने लगी है। नदियां उफान पर है और नालों में भी पानी भर गया है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को सागर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, शिवपुरी, देवास, इंदौर, राजगढ़, सीहोर, देवास, खरगोन, रायसेन जिलों के कुछ स्थानों में अति भारी बारिश हुई।

आज भी मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। बाकी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को मौसम विभाग ने भी प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सेंट्रल यूपी के दक्षिण पार्ट में साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना है।