IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: देश की राजधानी नई दिल्ली में आजकल बारिश के चलते मौसम काफी सुहाना बना हुआ है। दिल्ली और आस-पड़ोस के क्षेत्रों में दो दिन पहले बारिश हुई तो बीते दिन तेज हवाओं से मौसम सुहावना रहा। IMD के अनुसार, देश की राजधानी में आज (गुरुवार), 1 जून को भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है। वहीं, पूरे सप्ताह गर्मी एवं हीटवेव से राहत रहेगी।  दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में जून की शुरुआत भी गर्मी से थोड़ी राहत दिलाने वाली सिद्ध होगी। पिछले तीन दिनों से आ रही बारिश अगले दो दिनों तक निरंतर जारी रहने वाली है, जिससे लोगों को काफी निजात मिलने वाली हैं। वहीं, हरियाणा और पंजाब में भी इसी प्रकार का ही मौसम रहने वाला है। इस मध्य IMD ने पूरे सप्ताह का मौसम अपडेट जारी कर दिया है।

दिल्ली में आज येलो अलर्ट

Maharashtra Weather Today 08 September 2022 IMD Issued Yellow Alert For  Heavy Rain In 32 Districts Including Mumbai In Maharashtra | Maharashtra  Weather Today: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की

वहीं मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और NCR में आज येलो अलर्ट का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है। IMD के मुताबिक, आज बीते दो दिनों की तरह तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो 6 जून तक राजधानी के लोगों को गर्मी से मिल रही निजात जारी रहेगी और टेंपरेचर 40 डिग्री से ऊपर जाने की आशंका फिलहाल अभी दिखाई नहीं दे रही है।

UP में कहीं बारिश तो कहीं चलेगी तेज हवाएं

cyclone mocha update no heatwave in next 5 days imd alert heavy to light  rain । Cyclone Mocha: कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम फुहारें, अगले 5 दिनों तक  कहीं नहीं चलेगी हीटवेव -

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश की आशंका जताई है। पश्चिमी उत्तर प्रेदश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे टेंपरेचर में कमी देखी जा सकती है। वहीं, दक्षिण यूपी के कानपुर आदि क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में टेंपरेचर में तगड़ा इजाफा होगा।

इन राज्यों में बरसात की आशंका

अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने  जारी किया अलर्ट

IMD ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं कहीं स्थानों पर ओलावृष्टि एवं धूलभरी आंधी की भी संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ भागों में भी हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में सुबह से ही बारिश हो रही है, इसके चलते टेंपरेचर में बड़ी गिरावट आई है।

ओडिशा में भी गरज के साथ बरसेंगे बादल

Monsoon 2020 प्रदेशभर में झमाझम बारिश के आसार लॉकडाउन-वीकेंड में घर पर लें  बारिश का मजा - Monsoon 2020 Scorching rain in Uttar Pradesh

वहीं ओडिशा में आज आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी भुवनेश्वर के साथ अनुगुल, ढेंकानाल, गजपति, गंजाम, बौध, कालाहांडी में सामान्य से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कंधमान, रायगढ़ा और कोरापुट में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने के भी संकेत दिए गए हैं।