IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Alert : धीमी शुरुआत के बाद मॉनसून की गति तेज हो गई है। यह अब तक देश के 20 से अधिक राज्यों तक पहुंच गया है और इन राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। बारिशों का मौसम आ गया है और ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सावधानी भी रखनी चाहिए। मानसून की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत तमाम राज्यों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही 27 जून तक दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26-27 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने मुंबई दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Also Read – MP Politics: BJP को एक और बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने छोड़ी भाजपा

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले पांच दिनों में पूर्वी मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में मानसून समय से चार दिन पहले ही पहुंच गया है। बारिश कृषि के लिए सहायक होगी और प्रभावित क्षेत्रों में जल संसाधनों की भरपाई करेगी। मानसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आगे बढ़ रहा है।