IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Updated on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों मौसम के मिजाज में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बीतें दिनों 21 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच कई राज्यों में बारिश देखने को मिली थी। जिस वजह से मौसम सुहावना देखने को मिला था। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक देशभर में बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

 

IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित राजधानी दिल्ली हरियाणा, पंजाब में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया। इसके साथ ही महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु सहित कर्नाटक में हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने वाला है। वहीं,असम, अरुणाचल, मेघालया में 28 से 30 अप्रैल तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम त्रिपुरा में 29 और 30 अप्रैल को बारिश के साथ तेज हवाएं चलती देखी जा सकती हैं।

पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में 28 अप्रैल से 3 मई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश सहित हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, अंडमान निकोबार दीप समूह मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में क्या रहा मौसम का हाल

इसके साथ ही अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। वही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में मामूली बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें देखने को मिल सकती है।

इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अगले 5 दिनों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 28 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Also Read : ऑनलाइन गेम्स खेलने का अगर आपको भी है शौक तो जान लें सरकार की आने वाली यह नीतियां, जो करेंगी बड़ा असर

मौसम विभाग के अनुसार जारी अपडेट की मानें तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और माहे में भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, तेलंगाना के सुदूर इलाकों में आज ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। उत्तर भारत के भी समस्त राज्यों में अगले 24 घंटों में तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी रिकॉर्ड की जा सकती है।