IMD Alert: अगले 4 दिनों तक इन 10 जिलों में होगी गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश की राजधानी दिनों मैदानी राज्यों में बीतें कुछ दिनों से लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 08 अप्रैल यानी कल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसके प्रभाव से अलग-अलग राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी है।

आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं बीतें कुछ दिनों से बारिश के चलते मौसम सुहावना है तथा आंशिक तौर पर कई जगह बादल भी छायें हुए है। IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से तेज हवाओं तथा गरज के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही अगले हफ्ते से दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग की मानें तो, 8 अप्रैल यानी कल सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

IMD के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराई कल सहित कर्नाटक और आंतरिक कर्नाटक तेज हवाओं, गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश सहित राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा सहित पश्चिम मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है।

Also Read : किसान ने किया कमाल, कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में की अलग खेती, मिल रहा दोगुना मुनाफा

अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आने वाले दिनों कई जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। वहीं उज्जैन में 24 घंटे के दौरान बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि भोपाल में आसमान साफ़ तथा तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्म हवाओं तथा लू चलने की भी उम्मीद जताई है।