IMD Alert: पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: उत्तर भारत में तूफानी वर्षा समेत बाढ़ और भूस्खलन का खतरा लगातार जारी है। जबकि पश्चिम और पूरे भारत में भी निरंतर मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की जा रही है। इसके लिए ऑरेंज एवं येलो अलर्ट भी जारी के दिए गए है। वहीं दक्षिण राज्य में भी आफतभरी बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। जबकि पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भारत में भी वर्षा की हलचल देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ राज्यों में टेंपरेचर में वृद्धि देखी जा रही है।

देश के कई राज्यों में आए दिन आफतभरी बरसात देखने को मिल रही है। मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक जोरदार बारिश के चलते तबाही के मंजर एयर हाहाकार की दुखदायक तस्वीरें सामने आ रही हैं। सबसे अधिक तबाही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में निरंतर हो रही वर्षा के चलते नदियां उफान पर आ गई हैं। साथ ही दिल को दहला देने वाला दृश्य देखने को मिल रहा हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने अभी आफत कम नहीं होने की आशंका भी व्यक्त की है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के दक्षिण जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसी के साथ शेष बचे क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज (गुरूवार) पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, बाकी के क्षेत्रों में बरसात का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, आज यानी गुरूवार को भी पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में वर्षा का रेड अलर्ट जारी है। इसके अतिरिक्त, चमौली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अलमोड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून और हरिद्वार में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 15 जुलाई तक भारी बारिश

इसी के साथ यूपी के कई इलाकों में 15 जुलाई तक भारी वर्षा का कहर जारी रहने वाले पश्चिमी भागों के कई स्थानों पर जोरदार बारिश देखने को मिलेगी।राजधानी दिल्ली में भी बारिश की हलचल जारी रहने वाली है। यूपी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। गोंडा श्रावस्ती बलरामपुर लखीमपुर खीरी बाराबंकी हरदोई अयोध्या में भी आफतभरी बारिश का संकेत व्यक्त किया गया है जबकि सीतापुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की लाइन इस समय बंगाल की खाड़ी से होते हुए और सुल्तानपुर के ऊपर बनी हुई है। जिसकी वजह से धुआंधार वर्षा का अनुमान जताया गया है।

इन क्षेत्रों में बारिश

  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ भागों में तेज बारिश के आसार।

     

  • झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे के कुछ भागों में भारी वर्षा हो सकती है।

     

  • बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ भागों में अति भारी बारिश की आशंका है।

     

  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, विदर्भ, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप इलाकों में व्यापक बारिश और आंधी तूफ़ान का अंदेशा जताया गया हैं।

     

  • गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश और तूफान की आशंका बनी हुई है।

     

  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में काफी व्यापक बारिश और आंधी के साथ तेज तूफ़ान भी आ सकता हैं।

     

  • हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की फुल्की बूंदाबांदी के आसार।

भारी बारिश से आम जन जीवन परेशान 

दरअसल उत्तराखंड में निरंतर हो रही बरसात के चलते अलग अलग स्थानों से तबाही का दिल दहला देने वाला मंजर सामने आ रहा हैं। जिसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाएगी। वहीं ऋषिकेश में गंगा का जल सतत बढ़ता ही जा रहा है। गंगा का जल ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन की शिव प्रतिमा को छू कर बहने लगा है। शिव प्रतिमा तक जाने के लिए बनाई गई छोटी पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गई है। वहीं गंगा का बढ़ता जल स्तर काफी ज्यादा डरावना हो गया है। साथ ही ये भी भय बना हुआ हैं कि कहीं गंगा का जल एक बार फिर शिव जी की मूर्ति को डूबो न दे। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश से गुजरने वाली चंद्रभागा नदी, सॉन्ग नदी, सुखवा नदी और बीन नदी के साथ-साथ नाले भी अपना विकराल रूप दिखा रहे हैं।

उत्तराखंड के नैनीताल में भी भयंकर बारिश के चलते झीलों में जल का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, यहां भारी बारिश के चलते नेशनल हाइवे में कटाव देखने को मिला। उत्तरकाशी में भी निरंतर बारिश के बाद गंगोत्री यमुुनोत्री हाइवे पर कई स्थानों के मार्ग अब बंद हो चुके हैं। जगह-जगह फंसे कांवड़ियों का रेस्क्यू भी किया जा रहा है।