IMD Alert: वेदर सिस्टम एक्टिव होने से अगले 24 घंटे में इन 10 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Alert: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है ऐसे में अब मार्च का महिना लगभग खत्म होने को है। दिल्ली में सुबह से हल्की ठंड महसूस की गई है, लेकिन दिन में प्रचंड धूप ने गर्मी की दस्तक जरूर दे दी है। देश के सभी हिस्सों में पारा में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं दूसरी तरफ मौसम को लेकर IMD ने एक पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आपको बता दें कल 29 मार्च से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी देने वाले स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार सिक्किम में बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली-NCR का मौसम

आज दिल्ली NCR में IMD की जानकारी के अनुसार मौसम के मिजाज में हल्का स्थिर रहने का अनुमान लगाया गया है। आपको बता दें कि बीते बुधवार के दिन मार्च को दिल्‍ली के मौसम में अधिक बदलाव होने की आशंका नहीं जताई गई है। दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज धूप पड़ने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं अन्य कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना बन रही है। इसके साथ ही हल्की बूंदा बांदी होने के आसार बन रहे है।

IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। बीते बुधवार के दिन असम के साथ मेघालय में जमकर बारिश हुई है। आपको बता दें कि मंगलवार और बुधवार को पूर्वी पहाड़ी जिले के विलियमनगर में 12 सेमी. बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई। ऐसे में राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव होता नजर आ रहा है। इसके अलावा तेज धूप अपना तेवर भी दिखा रही है। साथ ही अन्य जगहों में पूर्वी हिल्‍स जिले में स्थित चेरापूंजी में 10cm तक बारिश दर्ज हुई है।