IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश में हिमालयी क्षेत्र से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 3 तारीख तक इसी तरह अलग-अलग हिस्सों में बारिश के ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

IMD के मुताबिक, राजधानी समेत आज और कलआसमान में बादल छाए रहेंगे, साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी है। कल यानि 31 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ हुआ है जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों के तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जायेगा।

अगर बात करें उत्तरप्रदेश की तो लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी लखनऊ में तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का सीधा असर मध्यपदेश, राजस्थान, बिहार झारखण्ड में भी देखने को मिल रहा है। यहाँ कई जिलों में गरज के साथ बारिश तथा तेज रफ़्तार हवाएं चल रही है।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अप्रैल की शुरुआत भी इस बार खुशनुमा मौसम के साथ होगी। जिसका सीधा असर पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। जम्मू कश्मीर में 31 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से देश भर के राज्यों में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Also Read : इंदौर बावड़ी हादसे पर कमलनाथ बोले- 7 दिन में तोड़ा जाए अवैध निर्माण, वरना जाएंगे कोर्ट

IMD के मुताबिक, आज यानि 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में भी मौसम खुशनुमा देखने को मिलेगा। हालांकि 31 मार्च तक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान बढ़ने की उम्मीद है।