IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी दौरान बुधवार को दिल्ली का निरंतर 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। दरअसल दिल्ली और आस पास के इलाकों में जनता को गर्मी से राहत मिली है। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। दिन में बारिश और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। मौसम एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि आज गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर आदि उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश और हल्की आंधी की संभावना है। वहीं उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के साथ आंधी की चेतावनी जारी कर दी है।
दिल्ली में होगी धूलभरी बारिश
आपको बता दें भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने जारी पूर्वानुमान में बताया हैं कि दिल्ली में आज भी सुबह से ही धूलभरी आंधी चली और कई स्थानों पर बारिश हुई। जिससे भीषण गर्मी से फौरन राहत मिली है। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम टेंपरेचर 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो वहीं सामान्य से एक डिग्री कम है। सर्वाधिक टेंपरेचर भी 34.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो पहले की तुलना में पांच डिग्री कम है। IMD के मुताबिक अगले दो-तीन दिन बारिश होने की प्रबल आशंका बनी हुई है और इसके चलते टेंपरेचर में भी और कमी देखने के लिए मिली है।
Also Read – Saif Ali Khan को लेकर आई बेहद बुरी खबर, एक्ट्रेस करीना का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
बादलों और हवा से पांच डिग्री लुढ़का दिल्ली NCR में टेंपरेचर
दिल्ली-NCR में बुधवार को लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। रात्रि के समय मौसम साधारण सा ठंडा अनुभव हुआ। बादलों का आवागमन और धूल भरी हवा ने टेंपरेचर गिरा दिया। 43 डिग्री से ऊपर चल रहा पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया। सर्वाधिक टेंपरेचर साधारण से पांच डिग्री कम 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया।
गुरुग्राम में 27 मई तक तेज हवा और वर्षा की आशंका जाहिर की गई
वहीं कई दिन की उमस के बाद बुधवार को मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को धूप का कहर कम रहा और आकाश में मामूली मेघ भी छाए रहे। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम स्पेशलिस्टों के अनुसार, 25 से लेकर 27 मई तक गरज के साथ तीव्र रफ्तार से हवाएं चलने और बरसात की आशंका व्यक्त की गई है।
25 से 27 मई तक सर्वाधिक टेंपरेचर 33 से 41 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका बताई जा रही है। जबकि न्यूनतम टेंपरेचर के 23 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अंदेशा व्यक्त किया गया है। इस बीच 51 प्रतिशत तक आर्द्रता परिवेश में रह सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम स्पेशलिस्टों डॉ. मंजीत सिंह के अनुसार इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविज्म की वजह से मध्यम वर्षा हो सकती है। 25 मई को गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। यही परिस्थिति 26 और 27 मई के लिए कही जा रही है। इसको देखते हुए किसानों को राय दी गई है कि वह फसल का उचित प्रबंधन करें।